Solved HP GK Question Asked Hostel Warden -Post code-920 Exam 2021
1.Which temple's of H.P. Kardar happens to be a Thakur, whereas the priest happens to be a Lama?
(A)
Trilokinath temple (B)
Renuka temple (C) Bijali Mahadev temple (D) Narsingh temple
हिमाचल प्रदेश के कौन से मंदिर का करदार ठाकुर होता है जबकी पादरी लामा होता है ?
(A) त्रिलोकीनाथ मंदिर (B) रेणुका मंदिर
(C) बिजली महादेव मंदिर
(D) नरसिंह मंदिर
2. How many temples are there on
Kalka-Shimla railway line opened for traffic in 1903
1903 में यातायात के लिए शुरू किए गए कालका शिमला रेलवे लाइन पर कितने मंदिर हैं ?
(A)
102 (B) 103 (C) 105 (D)
109
3. World's highest post office opened
(5th November, 1983 in H.P. is
(A) Kaza (B) Kalpa (C) Pangi (D)
Hikkim
हिमाचल प्रदेश में 5 नवंबर, 1983 में खुले विश्व का सबसे ऊँचा पोस्ट ऑफिस है
(A) काज़ा में( B)
कल्प में (C) पांगी में (D) हिक्कीम में
4. Bhimkot was the old name of ??
(A) Nahan fort (B) Sarakhpur fort (C) Mahasugarh fort (D) Kangra fort
भीमकोट किसका पुराना नाम था ?
(A) नाहन किला (B) सराखपुर किला (C) महासुगढ़ किला (D) काँगड़ा किला
5. Which place in H.P. is considered
cremation ground of Pandava Queen 'Draupdee'?
(A) Bara Bhangal (B) Beas Kund (C) Kamroo (D)
Tandi
हिमाचल प्रदेश का कौन सा स्थान पांडव रानी 'द्रोपदी' का अंतिम संस्कार भूमि जानी जाती है?
(A) बड़ा बांगल (B) व्यास कुंड (C) कामरू (D) टांडी
6. Lavi fair is which level fair?
(A) District level (B) State level (C)
National level (D) International
level
लवी मेला किस स्तर का मेला है ?
(A) जिले स्तर का (B) राज्य स्तर का (C) राष्ट्रीय स्तर का (D) अंतर्राष्ट्रीय स्तर का
7. Bhojri Festival is celebrated in
which district of H.P. ?
(A) Sirmour (B) Shimla (C)
Kinnaur (D) Chamba
भोजरी त्यौहार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है?
(A) सिरमौर (B) शिमला (C) किन्नौर (D) चम्बा
8. Japro is a folk dance of which
district of H.P.?
(A)
Kinnaur (B)
Solan (C) Una (D) Hamirpur
जाप्रो लोकनृत्य हिमाचल प्रदेश के किस जिले का है ?
(A) किन्नौर (B) सोलन (C) ऊना (D) हमीरपुर
9. Pahar Begane Nahin Honge' book is
written by
(A) Dr. Y.S. Parmar (B) Shanta Kumar
(C) Dev Raj Sharma (D) D.N. Mazumdar
'पहाड़ बेगाने नहीं होंगे' पुस्तक किसने लिखी है?
(A) डॉ. वाय.एस. परमार (B) शांता कुमार (C) देव राज शर्मा (D) डी.एन. मजूमदार
10. In which year the construction of
Pathankot Jogindernagar narrow gauge Failway line was started ?
वर्ष पठानकोट जोगींदरनगर नेरो गेज रेलवे लाइन का निर्माण प्रारंभ किया गया ?
(A)
1926 A.D. (B) 1932A.D. (C) 1939A.D. (D) 1950 A.D.
11.The cement factory, set up by Cement
Corporation of India in Sirmour district is located at
(A) Rajgarh (B) Nahan (C) Rajban (D) Shillai
सिरमौर जिले में सीमेंट कोपर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा स्थापित सीमेंट फैक्ट्री किस स्थान पर है ?
(A) राजगढ़ (B) नाहन (C) राजबान (D)
शिल्लाई
12. HIMSWAN was launched in H.P. in
which year
HIMSWAN (हिमस्वान) हिमाचल प्रदेश में किस वर्ष शुरू किया गया ?
(A)
2008 (B)
2010 (C) 2012 (D) 2014
13. Baddi University of Emerging
Sciences and Technology is founded in which year?
किस वर्ष बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इर्मजिंग सायंस एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना की गई ?
(A) 2005 (B) 2006 (C) 2008 (D) 2009
14. Pandital Lassa Hydroelectric
Project is constructed on which river in H.P.?
(A)
Yamuna (B) Beas (C) Satlujl (D) Chenab
पंडिताल लास्सा जलविद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश में किस नदी पर निर्मित की गई थी?
(A) यमुना (B) व्यास (C) सतलुज (D) चिनाब
15. Kais Wildlife Sanctuary is located
in which district of H.P. ?
(A) Mandi (B) Kullu (C) Bilaspur (D) Kangra
क्यास बन्यजीव अभयारण्य हिमाचल प्रदेश में किस जिले में स्थित है ?
(A) मण्डी (B) कुल्लू (C)
बिलासपुर (D)
काँगड़ा
16.On 26 January, 1948 interim
government was constituted in H.P. under the chairmanship of
26 जनवरी, 1948 को किसकी अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश में अंत्रिम सरकार का गठन किया गया ?
(A) डॉ. वाय.एस. परमार (B) पं. पद्म देव (C) शीवानंद रामौल (D) इनमें से कोई नहीं
17. Total number of legislative
assembly constituencies in Kinnaur district of H.P.is
हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले में विधान सभा के निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या है
(A)
1 (B) 2 (C)3 (D) 4
18. Nurpur princely state was founded
by which ruler?
(A)
Jethpal (B) Rasalu (C) Bahu Sen (D) Bir Sen
नूरपुर राजसी राज्य की स्थापना किस शासक ने की थी ?
(A) जेठपाल (B) रसालु (C) बाहु सेन (D) बीर सेन
19. Kiar-da-doon valley is situated in
which district of H.P.?
(A)
Sirmour (B) Kinnaur (C) Kullu (D) Lahaul-Spiti
कियारदा दून घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) सिरमौर (B) किन्नौर (C) कुल्लू (D) लाहौल-स्पीति
0 Comments